आप अपने घर के बेकार या ख़राब प्लास्टिक का क्या करते हैं ?
आप का जवाब होगा डस्टबिन में डाल देते हैं, इससे आपका घर तो साफ हो जाता है, पर प्रकृति गंदी हो जाती है क्योंकि आप जो डस्टबिन में डालते हैं उन सबका रीसायकल नहीं हो पाता है| जो रीसायकल नहीं हुआ वे सब धरती में दब जाता है और ये खराब या बेकार प्लास्टिक सैकड़ो सालों तक हमारी धरती और जल को प्रदूषित और जहरीला करता रहता है, या तो वो नाला या नदी से फिर समुद्र में चला जाता है, जिससे जलीय जीव जंतु के ऊपर बहुत ही बुरा असर पड़ता है, या फिर ख़राब प्लास्टिक को जला दिया जाता है, जिससे जहरीला गैस निकलती है जो वातावरण को काफी ज्यादा नुकसान पहुँचाता है और जलवायु पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है, जिससे हम लोगो को साँस की या अन्य बीमारीयो का सामना करना पड़ता है।
अगर आप का थोड़ा सा प्रयास और हमारा वेस्ट प्रबंधन मिलकर इस ख़राब और बेकार प्लास्टिक को सही तरीके से रीसायकल करके फिर से उपयोगी वस्तु बना दे, तो इस समस्या को कम या बहुत कम किया जा सकता है।
आप लोगो से विनती है, कृपया करके बेकार या ख़राब प्लास्टिक को सही से रीसायकल करने में आप हमें सहयोग करे और वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने में अपना योगदान दें, और अपनी आने वाली पीढ़ी को सुखद और स्वच्छ जीवन देने का अपना कर्त्तव्य निभायें।
आप लोगों के सहयोग से हम कामयाब जरूर होंगे ऐसा हमें विश्वास है।